• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GSAT-6
Written By
Last Updated :चेन्नई , बुधवार, 26 अगस्त 2015 (19:51 IST)

जीसैट-6 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

जीसैट-6 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू - GSAT-6
चेन्नई। भारत के सबसे बड़े संचार उपग्रह जीसैट-6 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती बुधवार को शुरू हुई।
इसरो सूत्रों ने बताया कि (जीएसएलवी) डी6 जीसैट-6 के 29 घंटे की उल्टी गिनती बुधवार सुबह 11  बजकर 52 मिनट पर शुरू हुई। इसरो ने कहा कि मिशन रेडीनेस रिव्यू कमिटी और लांच आथराइजेशन  बोर्ड ने 11 बजकर 52 मिनट पर 29 घंटे की उल्टी गिनती शुरू करने को मंजूरी दे दी।
 
भू-स्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (जीएसएलवी) डी6 जीसैट-6 को गुरुवार शाम 4 बजकर 52 मिनट पर  आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लेकर रवाना होगा।
 
जीसैट-6 भारत का 25वां भूस्थैतिक संचार उपग्रह है जिसे इसरो ने बनाया है और जीसैट श्रृंखला का यह 12वां उपग्रह है। इसरो ने कहा कि जीसैट-6 एस बैंड और सी बैंड के माध्यम से संचार मुहैया कराएगा। उपग्रह की जीवन अवधि 9 वर्ष है। (भाषा)