• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Good rain is not expected in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (00:20 IST)

Weather Pretention : दिल्ली में उमस भरा रहा मौसम, अच्छी बारिश की उम्मीद कम

Weather Pretention : दिल्ली में उमस भरा रहा मौसम, अच्छी बारिश की उम्मीद कम - Good rain is not expected in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को उमस भरा मौसम रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिनों तक उमस बने रहने की संभावना है, क्योंकि अच्छी बारिश की उम्मीद बहुत कम है।

सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि शेष इलाकों में पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

उसने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक अधिकतम तापमान 35-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, क्योंकि इस दौरान सिर्फ हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली में समय से पहले मानसून पहुंचने के बावजूद बारिश कम हुई है। शहर में 43 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

विभाग ने कहा कि अगले सात दिन में बारिश की संभावना बहुत कम है। विभाग में क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सिर्फ हल्की बारिश की संभावना है। एक सप्ताह तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं है।

सफदरजंग वेधशाला में जुलाई में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि सामान्य बारिश 70.8 मिमी है। इसमें 38 फीसदी की कमी है। लोधी रोड मौसम स्टेशन में वर्षा 50.1 मिमी दर्ज की गई है, सामान्य बारिश 70.8 मिमी है। यहां 29 फीसदी बारिश कम हुई है।
शहर में एक जून को मानसून की दस्तक के बाद से सिर्फ 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारिश 141.4 मिमी है। इसमें 43 प्रतिशत की कमी है।(भाषा)