हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबर, अतिरिक्त सामान के लगेंगे कम पैसे...
नई दिल्ली। विमान यात्रियों को आज से निर्धारित से अधिक चेक-इन सामान के लिए कम भुगतान करना होगा। इस बारे में संशोधित शुल्क ढांचा में प्रभाव में आ चुका है।
नई शुल्क व्यवस्था के तहत एक निर्धारित सीमा तक प्रत्येक अतिरिक्त किलोग्राम सामान के लिए यात्रियों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि अब तक प्रति किलोग्राम 300 रुपए का भुगतान करना होता था।
सरकार ने घटी दरों की घोषणा इसी महीने की थी। पहले यह व्यवस्था 15 जून से लागू होनी थी। हालांकि, एयरलाइंस द्वारा इसके लिए अपनी प्रणाली का उन्नयन करने को अधिक समय मांगे जाने के बाद डीजीसीए ने इसे लागू करने की तारीख बढ़ाकर एक जुलाई कर दी।
फिलहाल सभी घरेलू एयरलाइंस 15 किलोग्राम तक मुफ्त चेक-इन सामान की अनुमति देती हैं। इससे अतिरिक्त प्रति किलोग्राम पर वे 300 रुपए वसूलती हैं। सिर्फ एयर इंडिया ही यात्रियों को 23 किलोग्राम सामान मुफ्त लाने की अनुमति देती है। डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइंस को 15 से अधिक लेकिन 20 किलोग्राम तक सामान के लिए वैरिएबल चेक-इन सामान शुल्क रखने को कहा है।
विमानन कंपनियां 20 किलोग्राम से अधिक के सामान के लिए कोई भी शुल्क वसूल सकती हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को डीजीसीए के चेक-इन सामान के लिए शुल्क दर को कम करने के फैसले पर स्थगन देने से इनकार कर दिया था। (भाषा)