• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Goa bound flight from Moscow makes emergency landing at Jamnagar after bomb threat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (00:53 IST)

मॉस्को-गोवा चार्टर विमान को बम से उड़ाने की धमकी, जामनगर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

मॉस्को-गोवा चार्टर विमान को बम से उड़ाने की धमकी, जामनगर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग - Goa bound flight from Moscow makes emergency landing at Jamnagar after bomb threat
जामनगर/पणजी। मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद विमान को आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार की रात उतारा गया। पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि सभी 236 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं।
 
यादव ने कहा कि मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के कारण जामनगर हवाई अड्डे पर इसे आपात स्थिति में उतारा गया। विमान उतरने के बाद, सभी 236 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस, बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और स्थानीय अधिकारी पूरे विमान की तलाशी ले रहे हैं। 
 
इस बीच, गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन बम की आशंका के चलते इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने एहतियात के तौर पर डाबोलिम हवाई अड्डे और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस उपाधीक्षक (वास्को) सलीम शेख ने पत्रकारों से कहा कि मॉस्को से रवाना हुए विमान को डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन बम की आशंका के कारण उसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गयास।
 
हवाई अड्डे पर सभी आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखा गया जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बैठक की। (symbolic photo)