जनरल मनोज कुमार पांडे बने नए सेना प्रमुख, कई अहम पदों पर निभा चुके हैं जिम्मेदारी
भारतीय सेना के पराक्रमी और अनुभवी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार पांडे आज देश के 29वें नए सेना प्रमुख बन गए हैं। मनोज कुमार पांडे अपने पूरे करियर के दौरान कई अहम पदों पर बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वे कई इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में हिस्सा ले चुके हैं।
खबरों के अनुसार, भारतीय सेना में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सेना की इंजीनियर कोर के किसी अधिकारी को थलसेना की कमान सौंपी जा रही है। इससे पहले 28वें थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे थे जो आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
थल सेना प्रमुख बनने से पहले मनोज कुमार पांडे थल सेना की पूर्वी कमान की अगुवाई कर रहे थे। इस कमान पर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टरों में वास्तिवक रेखा की रक्षा की जिम्मेदारी है। सेना प्रमुख पांडे अपने पूरे करियर के दौरान कई अहम पदों पर बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
फोटो सौजन्य : टि्वटर