• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. For the first time in CRPF, cooks and water carriers will get promotion
Last Updated : गुरुवार, 6 जून 2024 (12:01 IST)

CRPF के 85 सालों के इतिहास में पहली बार खानसामों व जलवाहकों को मिलेगी पदोन्नति

CRPF के 85 सालों के इतिहास में पहली बार खानसामों व जलवाहकों को मिलेगी पदोन्नति - For the first time in CRPF, cooks and water carriers will get promotion
CRPF: देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक (Paramilitary) बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 85 वर्ष के इतिहास में पहली बार कुल 2,600 खानसामों और जलवाहकों को पदोन्नत किया गया है। सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में हुई थी और इसके पास 2 विशेष वर्ग के कुल 12,250 कर्मी हैं, जो बल के लगभग 3.25 लाख पुरुष एवं महिलाकर्मियों के लिए रसोई, कैंटीन और अन्य प्रशासनिक कार्यों के व्यापक नेटवर्क को संभालते हैं।

 
पदोन्नत कर हेडकांस्टेबल नियुक्त किया : एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि बुधवार को एक आदेश के जरिए 1,700 खानसामों और 900 जलवाहक कर्मियों को उनके कांस्टेबल पद से पदोन्नत कर हेडकांस्टेबल नियुक्त किया गया है। सीआरपीएफ के 85 वर्ष के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। इस पद के कर्मी तब से इस बल का हिस्सा हैं, जबसे इसकी स्थापना हुई है। अधिकारी ने बताया कि 2016 में जब केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की थीं तब उन्हें कुक और वाटर कैरियर का विशिष्ट काडर नाम दिया गया था।

 
कभी पदोन्नत नहीं किया गया था : केंद्रीय सशस्त्र बल पुलिस (सीएपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि इन कर्मियों को पदानुक्रम में सबसे निचले पायदान पर भर्ती किया गया था और इन्हें कभी पदोन्नत नहीं किया गया और औसतन लगभग 30-35 वर्षों की सेवा के बाद भी वे उसी पद से सेवानिवृत्त होते थे।
 
सीएपीएफ के अधिकारी ने कहा कि खानसामे और जलवाहक कर्मी किसी भी बल के संचालन का एक अनिवार्य हिस्सा होते हैं। सीआरपीएफ के प्रत्येक बटालियन में करीब 45 ऐसे कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ ने इन कर्मियों को पदोन्नत करने के संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया था जिसे बाद में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी थी। उन्होंने बताया कि इस आदेश के तहत पदोन्नत किए गए 2,600 कर्मियों की भर्ती 1983 से 2004 के बीच की गई थी। अधिकारी ने बताया कि शेष कर्मियों को भी समय रहते पदोन्नत किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सतारा में NCP प्रत्याशी की हार के लिए क्या चुनाव चिन्ह जिम्मेदार?