महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार, नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पानी घुसा (वीडियो)
महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश हो रही है। नासिक के त्र्यंबकेश्वर में पिछले 24 घंटों में 350 मिलीमीटर बारिश हुई है। त्र्यंबकेश्वर मंदिर के अंदर भी पानी घुस गया है।
त्र्यंबकेश्वर मंदिर शिव का 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मंदिर है। मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग आते है। निफाड़ इलाके के सायखेड़ा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर पानी घुस गया है।
महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी भारी बारिश हुई है। रायगढ़ के नागोठणे शहर में पानी भर गया है। इसके साथ ही बाजार पेठ, एसटी बस स्टेशन, कोलीवाडा जैसे इलाको में भी बारिश का पानी भरा है।
रायगढ़ के वाकण-खोपोली रास्ते को बंद कर दिया गया है। सावित्री नदी के दादली पुल को भी बंद किया गया है। इलाके में बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा है।
(Photo and video courtesy : ANI Twitter)