केरल में बाढ़ : यूएई की 700 करोड़ रुपए की सहायता को इनकार कर सकती है मोदी सरकार
नई दिल्ली। केरल में बाढ़ के साथ आई भीषण तबाही के बाद हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। कई देशों ने भी मदद की पेशकश की है। मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने केरल बाढ़ राहत अभियान के लिए करीब 700 करोड़ रुपए की सहायता देने की पेशकश की थी। खबरें हैं कि केंद्र सरकार मदद के प्रस्तावों को विनम्रता से इनकार कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार, यह बीते 15 सालों से भारत की नीति रही है कि घरेलू आपदाओं से सरकार स्व-संसाधनों से निपटती है। इसी नीति के तहत केंद्र सरकार की ओर से केरल सरकार को भी बताया गया है कि वे विदेशों से आ रहे सहायता प्रस्तावों को विनम्रता से इनकार कर दें।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि अबूधाबी के वलीहद शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और सहायता की पेशकश की थी। करीब 30 लाख भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में रहते और काम करते हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत केरल के हैं।