मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bakrid
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अगस्त 2018 (21:57 IST)

22 अगस्त को ही रहेगी बकरीद की छुट्टी

22 अगस्त को ही रहेगी बकरीद की छुट्टी - Bakrid
नई दिल्ली। ईद उल अजहा (बकरीद) की छुट्टी 23 के बजाय 22 अगस्त को ही होगी। पहले बकरीद का अवकाश 23 अगस्त को घोषित किया गया था लेकिन सरकार ने अब इसे 22 अगस्त कर दिया है।
 
 
सोमवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार देश के विभिन्न इलाकों में चांद दिखने के कारण केंद्र सरकार ने अपने सभी केंद्रीय कार्यालयों में बकरीद का अवकाश 22 अगस्त को करने की घोषणा की है।
 
विज्ञप्ति के अनुसार जामा मस्जिद के शाही इमाम ने देश के विभिन्न इलाकों में चांद नजर आने की खबर दी है जिसके आधार पर सरकार ने यह निर्णय लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IIT की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबर, नहीं बढ़ेगी फीस, चयन प्रक्रिया में नहीं कोई बदलाव