रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fake bank account holders, AADHAR
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (23:59 IST)

फर्जी बैंक खाताधारकों को पकड़ने में मदद करेगा आधार : प्रसाद

Fake bank account holders
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि बैंक खातों को आधार से सम्बद्ध करने से फर्जी खाताधारकों को पकड़ने में मदद मिलेगी।
 
केंद्रीय आईटी व विधि मंत्री प्रसाद ने कहा कि इस पहल से मनीलांड्रिंग करने वालों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी। यहां एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि हम बैंक खाते को आधार से क्यों सम्बद्ध कर रहे हैं। 
 
प्रसाद ने कहा कि अगर आप मनीलॉड्रिंग कर रहे हैं तो आप पकड़े जा सकते हैं। अगर आपके पास नकली बैंक खाते हैं तो आप पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि 60 लाख बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है। (भाषा)