शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Face book mail
Written By

'फेसबुक मेल' से सावधान हो जाएं...

'फेसबुक मेल' से सावधान हो जाएं... - Face book mail
'संदिग्ध गतिविधियों के चलते आपका फेसबुक पासवर्ड बदल दिया गया है। अपने पासवर्ड को पुन: हासिल करने के लिए आपको कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।'
इस तरह का कोई भी मेल यदि आपको मिलता है तो सावधान हो जाएं। यह मेल आपको संकट में डाल सकता है। इस मेल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पहली नजर में आपको भ्रम हो जाएगा कि यह मेल फेसबुक की तरफ से ही आया है। मगर हकीकत में ऐसा है नहीं। हालांकि थोड़ी सतर्कता से असलियत को समझा भी जा सकता है। इस मेल में यह भी बताया जाता है कि आप कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर और आईपी एड्रेस का उपयोग कर रहे हैं। 
 
फेसबुक सिक्योरिटी टीम के नाम से जारी इस मेल में लिखा गया है कि अपने फेसबुक पासवर्ड को पुन: पाने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म में चाही गई जानकारी भरें। इस लिंक पर भूलकर भी क्लिक नहीं करें अन्यथा आपका सिस्टम हैक हो सकता है साथ आपके मेल और फेसबुक पेज पर पर अवांछित तत्वों का कब्जा हो सकता है, जिसका वे दुरुपयोग भी कर सकते हैं।