उड़ी और कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ जारी
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उड़ी और कुपवाड़ा में बुधवार को भी दो जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
रविवार को सेना के बटालियन मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद उड़ी में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की। जवानों ने पलटवार करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे 10 आतंकियों को मार गिराया।
जानकारी के मुताबिक सीमा पार से 15 के करीब आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। बाकी के आतंकियों की तलाश की जा रही है, सेना के जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
दूसरी ओर कुपवाड़ा के नौगाम में भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। मंगलवार को इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था। माना जा रहा है कि कुछ आतंकी नौगाम में छिपे हुए हैं। इन आतंकियों की तलाश जारी है।