गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. emergency landing on Navy chetak helicopter on water
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (07:51 IST)

पानी में नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला

chetak helicopter
मुंबई। भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर में पिछले सप्ताह तकनीकी खराबी आने के बाद उसे पानी में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर के पानी में उतरने से बड़ा हादसा टल गया और चालक दल को कोई नुकसान नहीं हुआ।
 
नौसेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन चालक दल ने अपनी दक्षता का परिचय देते हुए उसे पानी में उतारा और हादसा टल गया।
 
हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन चालक दल सुरक्षित है। नौसेना ने हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
सिद्धू को महंगा पड़ा मुसलमानों पर बयान, दर्ज हुआ मुकदमा