शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Eight Junior Madhya Pradesh Archers Escape the Burning Train
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (23:46 IST)

बर्निंग ट्रेन में सवार मध्यप्रदेश के तीरंदाजों के स्पोर्ट्स किट हुए खाक

बर्निंग ट्रेन में सवार मध्यप्रदेश के तीरंदाजों के स्पोर्ट्स किट हुए खाक - Eight Junior Madhya Pradesh Archers Escape the Burning Train
देहरादून। दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की  C-4 एसी बोगी में अचानक आग लग जाने से उसके ठीक बगल की c-5 बोगी में देहरादून में तीरंदाजी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने आ रहे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के न सिर्फ स्पोर्टस किट जल गए, बल्कि उनके डाक्यूमेंट्स और अन्य सामान भी जलकर राख हो गए।

देहरादून पहुंचे मध्यप्रदेश खिलाड़ियों के कोच ने बताया कि जिस बोगी C-5 में वे बैठे थे, उस बोगी में भी आग फैलने से 25 से 30 लाख का किट और डाक्यूमेंट्स समेत अन्य सामान जल गए। खिलाड़ियों ने किसी तरह अपनी जान तो बचाई लेकिन अपने स्पोर्ट्स किट नहीं बचा पाए।

जब बोगी में अचानक से आग लगी तो उस दौरान सामान को छोड़ बच्चों को सबसे पहले बाहर निकाला गया ताकि उनको बचाया जा सके। तीरंदाजों के अनुसार वे जबलपुर से देहरादून में तीरंदाजी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने आ रहे थे। उनके साथ कुल 8 खिलाड़ी और 2 कोच उस बोगी में थे।

आग सबसे पहले बोगी के टॉयलेट में लगी, इसके बाद तेजी से आग पूरी बोगी में फैलने लगी। बोगी के भीतर अफरा-तफरी मचनी शुरू हुई तो उस बोगी में बैठे सभी लोग अपना सामान छोड़कर बाहर भागे।
ये भी पढ़ें
आत्मबोधानंद को हरिद्वार जिला प्रशासन ने जबरन उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया