• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Driving license fee increased
Written By
Last Modified: नई दिल्ली/इंदौर , शनिवार, 7 जनवरी 2017 (14:57 IST)

बड़ा झटका! ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन फीस कई गुना बढ़ी

बड़ा झटका! ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन फीस कई गुना बढ़ी - Driving license fee increased
नई दिल्ली/इंदौर। केन्द्र सरकार ने लोगों को एक और बढ़ा झटका देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन आदि की फीस कई गुना बढ़ा दी है। इसके लिए 29 दिसंबर, 2016 को अधिसूचना भी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि बढ़ी हुई फीस शनिवार से वसूली जाएगी। 
 
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 29 दिसंबर को जारी अधिसूचना में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सहित कई तरह की फीस बढ़ाने की घोषणा की है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को अभी 30 रुपए फीस देनी होती थी, लेकिन अब करीब सात गुना यानी 200 रुपए देने होंगे। इसमें 150 रुपए लर्निंग लाइसेंस फीस और 50 रुपये टेस्ट फीस होगी। टेस्ट में फेल होने पर अगली बार फिर 50 रुपए रुपए फीस देनी पड़ेगी। 
 
स्थायी लाइसेंस की फीस में भी वृद्धि की गई है। अब तक स्थायी लाइसेंस के लिए 250 रुपए खर्च होते थे, लेकिन इसके लिए 700 रुपए देने होंगे। इसके अलावा वाहन रजिस्ट्रेशन फीस में भी करीब 5 गुना इजाफा‍ किया गया है। मोटर साइकल की रजिस्ट्रेशन फीस अब 60 के स्थान पर 300 रुपए लगेगी, जबकि कार का रजिस्ट्रेशन 300 की जगह अब 1500 रुपए में होगा। 
 
वाहन पर फाइनेंस दर्ज करने की फीस भी अब व्यक्ति को पांच गुना चुकाना होगी। लाइसेंस नवीनीकरण के लिए भी 50 की जगह 250 रुपए देने होंगे। यदि नवीनीकरण में समय की चूक होने पर पहले एक साल के 100 रुपए लगते थे, लेकिन अब इसके लिए 1000 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि इंदौर में तो नए शुल्क की वसूली की तारीख को लेकर भी असमंजस बना हुआ है।
 
इंदौर के एक आरटीओ एजेंट के मुताबिक नई फीस की 30 तारीख से ही मांग की जा रही है, जबकि यह आदेश लोगों को अभी बताया गया है। ऐसे में जिन लोगों ने 30 या उसके बाद फीस जमा की है, उनसे अतिरिक्त फीस की मांग की जा रही है। 
 
ये भी पढ़ें
बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची