मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Do you know about Foreign Minister Jaishankar Japanese wife?
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (14:20 IST)

Jaishankar wife Kyoko: क्या आप विदेश मंत्री एस. जयशंकर की जापानी पत्नी के बारे में जानते हैं?

Jaishankar wife Kyoko: क्या आप विदेश मंत्री एस. जयशंकर की जापानी पत्नी के बारे में जानते हैं? - Do you know about Foreign Minister Jaishankar Japanese wife?
विदेशी मंचों पर भारत की बात को मुखरता से रखने के लिए मशहूर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने दो शादियां की हैं और उनके 2 बेटे और एक बेटी है। जयशंकर ने दोनों ही बार प्रेम विवाह किए हैं। जयशंकर की वर्तमान पत्नी जापानी हैं। उनका नाम क्योको सोमेकावा (अब क्योको जयशंकर) है। 
 
क्योको सोमेकावा (Kyoko Somekawa) और जयशंकर की मुलाकात उस समय हुई जब जयशंकर 1996 में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के रूप में नियुक्त हुए। इसी दौरान दोनों के बीच नज‍दीकियां बढ़ीं और बाद दोनों ने विवाह कर लिया। जयशंकर से विवाह के बाद क्योको ने हिन्दू धर्म अपना लिया। दोनों के बारे में सबसे रोचक तथ्य यह है कि दोनों का जन्मदिन एक ही दिन यानी 9 जनवरी को आता है। क्योको के बारे में कहा जाता है कि वे ज्यादा लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करतीं। जयशंकर जापान में 2000 तक पदस्थ रहे। 
 
पहली पत्नी शोभा के बारे में : जेएनयू में पढ़ाई के दौरान जयशंकर की मुलाकात शोभा से हुई थी। बाद में दोनों ने विवाह कर लिया था, लेकिन कैंसर के चलते शोभा का निधन हो गया। आईएफएस से नेता बने जयशंकर के एक बेटे का नाम ध्रुव है, उन्होंने अमेरिकी कसांड्रा के साथ विवाह किया है। वहीं दूसरे बेटे का नाम अर्जुन है। बेटी मेधा ने फिल्मों की पढ़ाई की है। 
राजधानी दिल्ली में 15 जनवरी 1955 को जन्मे जयशंकर के पिता सुब्रह्मण्यम भी आईएएस अधिकारी थे, जबकि एस जयशंकर की माता ने संगीत में पीएचडी की है। उनके दादा भी नौकरशाह थे। जयशंकर की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के कैंब्रिज स्कूल से हुई, जबकि दिल्ली के ही सेंट स्टीफन्स कॉलेज से उन्होंने बीए किया। उन्होंने जेएनयू से राजनीति शास्त्र में एमए किया। जेएनयू से ही जयशंकर ने 'अंतरराष्ट्रीय संबंधों में' एमफिल और पीएचडी की। 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी सूरत पहुंचे, सुरक्षा चाक-चौबंद, कोर्ट के बाहर जुटे समर्थक