गर्मी से राहत, दिल्ली NCR में तेज आंधी के साथ बारिश
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने की खबर है। वहीं, लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।
तेज आंधी के साथ हुई इस बारिश से दिल्ली में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। हालांकि इस बारिश के बाद दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली है क्योंकि उन्हें तेज गर्मी से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट, सफदरजंग मकबरा, लोधी-रोड समेत बहादुरगढ़, खरखोदा, गोहाना, गन्नौर, तोशाम, भिवानी, सोनीपत, झज्जर, चरखी-दादरी आदि स्थानों पर 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान भी जताया था।