मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Gautam Gambhir Foundation guilty of hoarding Fabiflu
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 जून 2021 (15:14 IST)

गौतम गंभीर फाउंडेशन फैबी फ्लू की जमाखोरी का दोषी, ड्रग कंट्रोलर ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

गौतम गंभीर फाउंडेशन फैबी फ्लू की जमाखोरी का दोषी, ड्रग कंट्रोलर ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट - Gautam Gambhir Foundation guilty of hoarding Fabiflu
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रक ने गुरुवार को उच्च न्यायालय को बताया कि ‘गौतम गंभीर फाउंडेशन’ कोविड-19 मरीजों के उपचार में होने वाली दवा फैबिफ्लू की अनधिकृत तरीके से जमाखोरी करने, खरीदने और उसका वितरण करने का दोषी पाया गया है।

औषधि नियंत्रक ने कहा कि फाउंडेशन, दवा डीलरों के खिलाफ बिना किसी देरी के कार्रवाई की जाए। अदालत को बताया कि विधायक प्रवीन कुमार को भी ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स कानून के तहत ऐसी ही अपराधों में दोषी पाया गया है।

अदालत ने औषधि नियंत्रक से छह सप्ताह के भीतर इन मामलों की प्रगति पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया और इसकी अगली सुनवाई 29 जुलाई निर्धारित कर दी।
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी ने नहीं लिया वेतन, कोरोना के कारण स्वेच्छा से छोड़ा अपना पारिश्रमिक