• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi government teacher airport duty from 31 december for passenger follow covid guideline
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (21:53 IST)

COVID-19 : दिल्ली में 15 जनवरी तक एयरपोर्ट पर ड्यूटी देंगे सरकारी शिक्षक, स्कूल रहेंगे बंद

COVID-19 : दिल्ली में 15 जनवरी तक एयरपोर्ट पर ड्यूटी देंगे सरकारी शिक्षक, स्कूल रहेंगे बंद - delhi government teacher airport duty from 31 december for passenger follow covid guideline
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्कूलों के कई शिक्षकों को सर्दियों की आगामी छुट्टियों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर तैनात किया जाएगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लोग वहां पर कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। इस दौरान स्कूलों को बंद रखा जाएगा तथा कम 85 शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे।
 
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे।
 
दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। कुछ देशों में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का पता लगाने के वास्ते यहां सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करना सोमवार से शुरू कर दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नेपाल में 'प्रचंड' सरकार: माओवादी गुरिल्ला से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाला व्यक्तित्व