शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cooked food will be available again in trains
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (20:11 IST)

खुशखबर, रेलवे का अहम फैसला, ट्रेनों में फिर से मिलेगा पका हुआ भोजन...

railway
नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। इसके अनुसार, जल्द ही रेलयात्रियों को एक बार फिर से पका हुए गर्म भोजन मिलने लगेगा। हालांकि ये सुविधा किस तारीख से शुरू होने जा रही है, इसकी जानकारी अभी रेलवे ने नहीं दी है।

खबरों के अनुसार, भारतीय रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को बताया है कि ट्रेनों में पका हुआ भोजन परोसना फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। कोरोनावायरस कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी आने के बाद कई तरह के प्रतिबंध रेल यात्रा के लिए लगाए गए थे, जिसमें पका हुआ भोजन देना भी बंद कर दिया गया था।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही रेलवे ने कोरोना काल में चलाई गईं विशेष ट्रेनों की जगह पुराने किराए के साथ सामान्य ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी।अब रेलवे ने एक और अहम फैसला लेते हुए ट्रेनों में पकाए गए भोजन की अनुमति देने का ऐलान किया है। हालांकि अभी ये नहीं बताया गया है कि ये सुविधा किस तारीख से शुरू होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में 7 सर्राफा प्रतिष्ठान किए सील, कारीगरों ने नहीं ली थी Corona Vaccine की दूसरी खुराक