गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अवसाद में निर्भया कांड के दोषी, खाना-पीना कम किया : तिहाड़ जेल के सूत्र
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (12:50 IST)

डिप्रेशन में निर्भया के चारों गुनाहगार, कम किया खाना-पीना

Nirbhaya scandal | अवसाद में निर्भया कांड के दोषी, खाना-पीना कम किया : तिहाड़ जेल के सूत्र
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद निर्भया बलात्कार-हत्याकांड के चारों दोषी अवसाद में हैं और उन्होंने खाना-पीना भी कम कर दिया है। जेल के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि चारों दोषियों- अक्षय, मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा के साथ 4-5 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि वे खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सकें।
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को जेल का दौरा कर दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारियों का जायजा लिया और संतुष्टि जाहिर की। इस चर्चित मामले की कोई जानकारी लीक न हो, इसके लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों के फोन निगरानी पर लगा दिए गए हैं।
इससे पहले चारों दोषियों को शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिए अदालत न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उनकी पहचान सत्यापित की। इस बीच निर्भया की मां ने शुक्रवार को कहा कि वे चाहती हैं कि 16 दिसंबर से पहले दोषियों को फांसी दी जाए।
 
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने और उसे मुझसे छीनने वालों को मौत की सजा दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखूंगी। मैं चाहती हूं कि उन्हें 16 दिसंबर से पहले फांसी दी जाए।