गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. निर्भया गैंगरेप : दोषी अक्षय ने दायर की पुनर्विचार याचिका
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (17:28 IST)

निर्भया गैंगरेप : दोषी अक्षय ने दायर की पुनर्विचार याचिका

Nirbhaya Gang Rape case | निर्भया गैंगरेप : दोषी अक्षय ने दायर की पुनर्विचार याचिका
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म कांड के दोषी अक्षय ने उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को पुनर्विचार याचिका दाखिल की। अक्षय के वकील एपी सिंह ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की।

उन्होंने बाद में न्यायालय परिसर में बातचीत में कहा, अक्षय गरीब और कमजोर तबके से है और उसकी ओर से पुनरीक्षण याचिका दायर करने में हुई देरी को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश बेगुनाह को बचाने की है और याचिका में कई तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय 9 जुलाई 2018 को विनय, पवन और मुकेश की पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर चुका है, लेकिन अक्षय ने अभी तक पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की थी। सिंह अन्य अपराधी पवन और विनय के भी वकील हैं।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को निर्भया को सामूहिक दुष्कर्म के बाद गंभीर हालत में फेंक दिया गया था। कई दिनों के इलाज के बाद उसे एयरलिफ्ट करके सिंगापुर के महारानी एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बचाया न जा सका और उसने वहीं दम तोड़ दिया था।

इस मामले में 6 आरोपी पकड़े गए थे, जिसमें से एक नाबालिग था और उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया था, जहां से उसने अपनी सजा पूरी कर ली थी, जबकि एक अभियुक्त ने आत्महत्या कर ली थी। शेष चारों को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसे दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा था।
ये भी पढ़ें
कमजोर मांग से सोना टूटा, चांदी भी लुढ़की