बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (00:03 IST)

आजादी की 75वीं वर्षगांठ: कांग्रेस 2 अक्टूबर से आरंभ करेगी कार्यक्रमों का आयोजन

आजादी की 75वीं वर्षगांठ: कांग्रेस 2 अक्टूबर से आरंभ करेगी कार्यक्रमों का आयोजन | Congress
नई दिल्ली। कांग्रेस देश की आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए आगामी 2 अक्टूबर से कार्यक्रमों का आयोजन आरंभ करेगी जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों के बलिदान का उल्लेख किया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 
सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की एक समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह भी कहा गया है कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों का साथ देने वालों को भी बेनकाब किए जाने की जरूरत है।

 
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आजादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर 1 साल के जश्न के कार्यक्रमों के लिए समन्वय एवं योजना बनाने के मकसद से 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि मनमोहन सिंह के आवास पर समिति की मंगलवार को हुई बैठक में 1 साल के कार्यक्रमों का ब्योरा तैयार करने के लिए उपसमूहों का गठन करने का फैसला किया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
खट्टर सरकार के साथ टकराव के बीच किसानों ने करनाल सचिवालय का घेराव किया