इस अवसर पर राहुल ने कहा कि यूपी में युवा हर घंटे 880 नौकरियां खोते हैं। हम नया उत्तरप्रदेश बनाना चाहते हैं। यहां के युवाओं के लिए एक विजन की जरूरत है।
राहुल ने कहा कि हम नफरत नहीं फैलाते, हम लोगों को जोड़ते हैं, हम युवाओं की ताकत के साथ एक नया उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में युवाओं को एक नए विजन की जरूरत है, राज्य को वह विजन कांग्रेस ही दे सकती।
प्रियंका ने कहा कि यूपी में युवाओं के लिए रोजगार का सिर्फ वादा किया जाता है। यूपी में युवा रोजगार के लिए परेशान है।
राहुल ने कहा कि हम नफरत नहीं फैलाते, हम लोगों को जोड़ते हैं, हम युवाओं की ताकत के साथ एक नया उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में युवाओं को एक नए विजन की जरूरत है, राज्य को वह विजन कांग्रेस ही दे सकती।
प्रियंका ने कहा कि यूपी में युवाओं के लिए रोजगार का सिर्फ वादा किया जाता है। यूपी में युवा रोजगार के लिए परेशान है।
युवाओं से कांग्रेस के वादे
-20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी
-8 लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी की गारंटी
-प्राथमिक स्कूल में खाली 1.5 लाख पद भरे जाएंगे।
-बेसिक शिक्षा में हेड मास्टर पद पर 1 लाख भर्ती
-30 साल के कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता।
-5 हजार करोड़ का स्टार्ट अप फंड जारी किया जाएगा।