शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress delegation met Sheikh Hasina under the leadership of Sonia Gandhi
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (16:11 IST)

सोनिया गांधी के नेतृत्व में शेख हसीना से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

सोनिया गांधी के नेतृत्व में शेख हसीना से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल - Congress delegation met Sheikh Hasina under the leadership of Sonia Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

हसीना से मिले प्रतिनिधिमंडल में गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शामिल थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

भारत की 4 दिन की यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचीं हसीना ने इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।
मोदी तथा शेख हसीना ने इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए और एक दर्जन से ज्यादा साझा परियोजनाओं का उद्‍घाटन किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर बल दिया।
ये भी पढ़ें
मुस्लिमों के लिए भी आस्था का केंद्र 'नानी का हज' माता हिंगलाज