गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress controversial poster

कांग्रेस की पोस्टर पोलिटिक्स, मोदी को बताया रावण, राहुल को राम

कांग्रेस की पोस्टर पोलिटिक्स, मोदी को बताया रावण, राहुल को राम - Congress controversial poster
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत के लिए भोपाल में लगाए गए एक होर्डिंग पर सिसासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। राहुल गांधी के स्वागत के लिए भोपाल के चेतक ब्रिज पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित टिप्पणी करते हुए उन्‍हें रावण के रूप में दिखाया गया है, वहीं पोस्टर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राम बताया गया है।

इतना ही नहीं पोस्टर पर 'चौकीदार ही चोर है', लिखते हुए एक स्लोगन लिखा है कि चोरों तुम्हारी खैर नहीं, हम रामभक्त हैं, चोरों के अलावा किसी से बैर नहीं। इससे पहले भोपाल में राहुल गांधी की रैली में कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को रामभक्त बताया गया था।
ये भी पढ़ें
इंदौर मैरियट होटल में 'स्प्रिंग फेस्टिवल', चायनीज़ व्यंजनों की दावत