• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi

कांग्रेसियों का उत्साह, चुनाव से पहले ही राहुल गांधी को बताया भावी प्रधानमंत्री

Rahul Gandhi
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भोपाल दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है।

इस बीच, राहुल गांधी के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के ठीक सामने लगा एक होर्डिंग सबके आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान की तरफ से लगाए गए होर्डिंग में राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। ऐसे में जब अभी लोकसभा चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, राहुल को भावी प्रधानमंत्री बताना चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
वेबदुनिया से बातचीत में शहरयार खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनाएगी और राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। इसलिए उन्होंने होर्डिंग में राहुल को भावी प्रधानमंत्री लिखा है। वहीं दूसरी ओर यह तय माना जा रहा है कि आठ फरवरी को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे।