गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Close Shave For Amitabh Bachchan
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (07:57 IST)

कार दुर्घटना में चमत्कारिक ढंग से बचे थे अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan
कोलकाता। मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले सप्ताह शहर में उस समय चमत्कारिक ढंग से बच गये थे जब उनकी मर्सिडिज कार का पिछला पहिया अलग हो गया था। राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर उस ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जहां से कार को उपलब्ध कराया गया था।
 
बच्चन 23वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार के आमंत्रण पर आए थे और वह शनिवार की सुबह हवाई अड्डा जा रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हुआ।
 
सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जब शनिवार की सुबह बच्चन मुम्बई जाने के लिए हवाई अड्डा जा रहे थे तो डुफ्फेरिन रोड़ पर वाहन से पीछे वाला पहिया अलग हो गया।
 
उन्होंने कहा कि यह कार एक ट्रेवल एजेंसी ने उपलब्ध कराई थी और हमने इस घटना को लेकर उसे कारण बताओ नोटिस दिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'युवराज' के साथ गुजरात भाजपा का वीडियो