• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Comics series, mathematics, student
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (00:20 IST)

गणित को आसान बनाएगी कॉमिक्स श्रृंखला

Comics series
नई दिल्ली। बचपन में हर कोई गणित के सवालों को हल करने और सही जवाब हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करता था और तकरीबन सभी लोगों के जेहन में प्रश्नों को हल करने की जद्दोजहद की यादें होती हैं।
 
गणित एक ऐसा विषय है, जिसे मुश्किल माना जाता है, लेकिन अब मोबाइल एप्लीकेशंस समेत परस्पर संवादात्मक शिक्षण तरीकों ने गणित को समझना सरल बनाया है। बेंगलुरु के स्टार्ट अप क्यूमैथ ने ‘ऑरिजनल मोशन कॉमिक्स’ बनाई है, जो बच्चों की गणित की समस्या को हल करने की क्षमता में सुधार करेगी।
 
क्यूमैथ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनान खुरमा ने कहा कि इसका निर्माण कहानी पुस्तकें, पहेलियां, खेल, एप्लीकेशंस और टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों समेत समूची मीडिया सामग्री पर छात्रों की प्रतिक्रिया का ध्यान से विश्लेषण करने के बाद किया गया है। यह बच्चों को गणित सीखने के लिए न केवल उत्साहित करेगा बल्कि विषय में उनकी बुनियाद मजबूत करने में भी मदद करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जिग्नेश ने किसी भी दल के साथ मंच साझा करने से किया इनकार