शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CJI D.Y. What did Chandrachud say about law and constitution?
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (15:13 IST)

कानून और संविधान को लेकर क्या बोले CJI डी.वाई. चंद्रचूड़?

D.Y. Chandrachud
D.Y. Chandrachud: प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ (D.Y. Chandrachud) ने शुक्रवार को कहा कि एक न्यायाधीश के रूप में वे कानून और संविधान (Law and Constitution) के 'सेवक' हैं। जब प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ आज की कार्यवाही के लिए बैठी तो अधिवक्ता मैथ्यूज जे. नेदुम्पारा ने अदालत के समक्ष एक मामले का उल्लेख किया।
 
वकील ने पीठ के समक्ष कॉलेजियम प्रणाली में सुधारों की जरूरत और वरिष्ठ अधिवक्ता पद समाप्त किए जाने की जरूरत का उल्लेख किया। पीठ में न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल रहे। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि आपको अपने दिल की बात सुनने की आजादी है। प्रधान न्यायाधीश के रूप में बल्कि इससे भी अधिक महत्वपूर्ण एक न्यायाधीश के रूप में मैं कानून और संविधान का सेवक हूं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मुझे उसका पालन करना होगा। मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे यह पसंद है और मैं यह करूंगा। शीर्ष अदालत ने इस साल अक्टूबर में वरिष्ठ अधिवक्ता के पद को चुनौती देने वाली एक याचिका खारिज कर दी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द