मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chitfund Customers, Chitfund Company, Insurance Cover
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (10:26 IST)

अब चिटफंड ग्राहकों को मिल सकता है बीमा कवर

अब चिटफंड ग्राहकों को मिल सकता है बीमा कवर - Chitfund Customers, Chitfund Company, Insurance Cover
नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने सरकार को सुझाव दिया है कि वह चिटफंड (संशोधन) विधेयक, 2018 में ग्राहकों के लिए बीमा कवर के प्रावधान को भी शामिल करे। यह विधेयक लोकसभा में मार्च में पेश किया गया था। इसे वित्त पर स्थाई समिति के पास समीक्षा के लिए भेजा गया है।

संसद में आज पेश रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि ग्राहकों-सदस्यों के लिए बीमा कवर का प्रावधान होना चाहिए। इसकी लागत का बोझ चिटफंड कंपनी द्वारा उठाया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अगुवाई वाली समिति ने सुझाव दिया है कि विधेयक में बीमा कवर के प्रावधान को शामिल किया जाना चाहिए।

समिति ने कहा कि विभिन्न जरूरतों के लिए लघु अवधि का कोष जुटाना आम जनता के समक्ष समस्या है। भारत जैसे विकासशील देशों में आम जनता को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। समिति ने कहा कि इस वजह से लोगों को महाजनों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेना पड़ता है। इससे उन पर भारी बोझ पड़ता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चमत्कार, जिंदा चूहे की गर्दन में उगा सोयाबीन का पौधा, देखने उमड़ी भीड़