मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chinese soldiers, dodging disputes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (10:51 IST)

बाज नहीं आ रहा चीन, डोकलाम के बाद अब लद्दाख में 400 मीटर अंदर घुसे चीनी सैनिक, ताने पांच टेंट

बाज नहीं आ रहा चीन, डोकलाम के बाद अब लद्दाख में 400 मीटर अंदर घुसे चीनी सैनिक, ताने पांच टेंट - Chinese soldiers, dodging disputes
नई दिल्ली। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। डोकलाम विवाद के बाद चीन के सैनिकों के एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की खबरें हैं। रक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों के अनुसार जुलाई में चीन की सेना पूर्वी लद्दाख स्थित डेमचोक सेक्टर के करीब 400 मीटर अंदर घुस आई थी और यहां पांच टेंट लगा दिए थे। बताया जाता है कि दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर की वार्ता के बाद चेरदॉन्‍ग-नेरलॉन्‍ग नल्‍लान से तीन टेंट हटा लिए गए, लेकिन दो टेंट अभी भी लगे हैं। इनमें चीनी सेना- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक रह रहे हैं।  
 
भारत और चीन के बीच 4000 किलोमीटर की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर करीब 23 विवादित और संवेदनशील इलाके में से डोमचोक एक है। यहां सीमा की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण चीन कई बार घुसपैठ कर चुका है। भारतीय सैनिकों यहां काफी मुस्तैद रहते हैं। लद्दाख में त्रिग हाइट्स, दुमशेले, चुमार, स्पांगुर दर्रा और पांगोंग सो जैसे और भी कई विवादित इलाके हैं। डोकलाम में जून 2016 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया, जब चीनी सैनिक वहां सड़क बनाने की कोशिश कर रहे थे। 
 
गौरतलब है कि पिछले महीने अमेरिका के एक अधिकारी ने डोकलाम में चीनी गतिविधि शुरू होने की बात कही थी। दक्षिण और मध्य एशिया विभाग की अमेरिकी अधिकारी एलिस जी वेल्स ने कहा था कि भारत अपनी उत्तरी सीमाओं पर प्रतिबद्धता दिखा रहा है, लेकिन डोकलाम पर उसकी चिंता बनी है। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में इन खबरों को खारिज किया था।
ये भी पढ़ें
सेना के जोश, जज्बे और जुनून को सलाम करते हुए वामा साहित्य मंच ने स्वतंत्रता दिवस मनाया।