शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF unearths 14 feet-long tunnel dug from Pakistan's side in Jammu
Written By
Last Updated :जम्मू , रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (11:46 IST)

पाकिस्तान खोद रहा था सुरंग, बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता...

पाकिस्तान खोद रहा था सुरंग, बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता... - BSF unearths 14 feet-long tunnel dug from Pakistan's side in Jammu
जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को अर्निया सेक्टर में जीरोलाइन के पास 14 फुट लंबी एक सुरंग का पता लगाया जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से खोदी जा रही थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने इसके साथ ही घुसपैठ के एक बड़े प्रयास तथा संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया।
 
बीएसएफ के महानिरीक्षक राम अवतार ने बताया कि जीरोलाइन के पास जवानों ने करीब एक दर्जन लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं लेकिन वे लोग जवानों को देखकर भाग गए।
 
उन्होंने बताया कि सुरंग अभी पूरी नहीं हुई थी और यह पाकिस्तान की ओर से खोदी जा रही थी। इसकी ऊंचाई करीब तीन फुट और चौड़ाई ढाई फुट थी। बीएसएफ के सतर्क जवानों को सुबह सुरंग का पता लगा।
 
बल के गश्ती दल के कमांडर को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान शुरू किया जिससे सुरंग और युद्ध की तैयारी के अनुरूप भंडारों का पता लगा।
 
उन्होंने बताया कि वहां से बरामद सामग्री में अमेरिका निर्मित्त कंपास, दो मैग्जीन, 60 राउंड विस्फोटक और एक हथगोला आदि शामिल है। बरामद अधिकतर सामान पर पाकिस्तान के निशान थे।
 
सुरंग गतिविधि को पाकिस्तान का नापाक इरादा करार देते हुए अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ द्वारा समय से कार्रवाई किए जाने के कारण भारतीय धरती पर एक बड़ा हमला नाकाम हो गया। (भाषा)