• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (23:14 IST)

श्रीलंका के जवाब में पाकिस्तान की ठोस शुरुआत

श्रीलंका के जवाब में पाकिस्तान की ठोस शुरुआत - Sri Lanka
अबू धाबी। कप्तान दिनेश चांदीमल के नाबाद 155 रनों के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां 419 रनों पर ऑलआउट हो गई, हालांकि पाकिस्तान ने भी ठोस शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए।
 
दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। शान मसूद 74 गेंदों में 30 रनों पर नाबाद है तो वहीं समी असलम 65 गेंदों पर 31 रन बना क्रीज पर डटे हैं। दोनों ने पारी के 16वें ओवर में दिलरुवान परेरा की ओवरों में 3 चौके लगा साझेदारी और टीम के 50 रन पूरे किए।
 
इससे पहले श्रीलंका ने गुरुवार के स्कोर 4 विकेट पर 227 रनों से आगे खेलना शुरू किया। गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज कप्तान दिनेश चांदीमल (नाबाद 155) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (83) ने पहले घंटे के खेल में पाकिस्तान को विकेट नहीं लेने दिया। 
 
चांदीमल जहां संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं डिकवेला तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी की 112वें ओवर में डिकवेला हसन अली (88 रनों पर 2 विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा ले स्टंप्स पर जा लगी। उन्होंने चांदीमल के साथ 134 रनों की साझेदारी की। 
 
7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे परेरा (33) ने भी कप्तान का बखूब ही साथ दिया और 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस दौरान चांदीमल ने पारी की 118वें ओवरों में मोहम्मद आमिर (63 रनों पर कोई विकेट नहीं) की गेंद पर चौका जड़ अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया। 
 
146वें ओवरों में परेरा का विकेट पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैरिस सोहेल (51 रनों पर 1 विकेट) ने लिया। परेरा के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पूरी टीम 154.5 ओवरों में 419 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास (75 रनों पर 3 विकेट) और यासिर शाह (120 रन पर 3 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पांचवें वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा