शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF Soldier Tej Bahadur Yadav
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (12:21 IST)

तेज बहादुर की पत्नी ने कहा, बयान वापस लेने का दबाव बना रहे अफसर

तेज बहादुर की पत्नी ने कहा, बयान वापस लेने का दबाव बना रहे अफसर - BSF Soldier Tej Bahadur Yadav
सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्‍यम से खराब खाना देने का आरोप लगाने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि बीएसएफ जांच करके मात्र दिखावा कर रही है और तेज बहादुर पर आरोप वापस लेने का दबाव बना रही है।
तेजबहादुर की पत्नी ने कहा कि अगर उनके पति को कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। हमें चिंता सता रही है कि वह कैसे होंगे। पत्नी ने कहा कि उनसे मेरी बात हुई जिसमें उन्होंने मुझसे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं ठीक हूं मुझे दूसरे यूनिट में भेज दिया गया है जहां मुझे प्लम्बर का काम दिया गया है। तेजबहादुर ने पत्नी से कहा कि इस काम से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
 
पत्नी ने कहा कि हमें उनकी चिंता सता रही है। वह वहां दिक्कत से हैं तो हम यहां खुशी से कैसे रह सकते हैं। हमारा खाने-पीने और किसी भी काम में मन नहीं लग रहा।
 
बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा कि अगर मेरे पति मानसिक तौर पर अस्वस्थ थे या फिर वह अनुशासित नहीं थे तो देश के सबसे संवेदनशील इलाके में सुरक्षा करने के लिए बीएसएफ ने उनके हाथ में बंदूक क्यों थमाई? मेरे पति के साथ दिक्कत यह है कि वह किसी भी रूप में अन्याय बरदास्त नहीं कर सकते हैं। 
 
गौरतलब है कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक वीडियो के जरिए बड़े अफसरों पर जवानों को मिलने वाले खाने में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया जिसके बाद हड़कंप मच गया और बीएसएफ के अधिकारियों को सामने आकर बयान देना पड़ा। बीएसएफ के जवान के वीडियो पर आज बीएसएफ गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।
ये भी पढ़ें
दस्तावेज लीक मामले में अपनी ही एजेंसियों पर बरसे ट्रंप