शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Suprime court scolds vehicle companies on BS-3 vehicles
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (09:04 IST)

बीएस-3 वाहनों पर सुप्रीम कोर्ट वाहन कंपनियों से नाराज, कहा...

बीएस-3 वाहनों पर सुप्रीम कोर्ट वाहन कंपनियों से नाराज, कहा... - Suprime court scolds vehicle companies on BS-3 vehicles
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बीएस-3 उत्सर्जन मानक वाहनों को हटाने संबंधी सवालों पर कोई निश्चित जवाब नहीं देने के लिए प्रमुख वाहन कंपनियों की आलोचना की है। ऐसे वाहनों का विनिर्माण व बिक्री 1 अप्रैल से प्रतिबंधित कर दी गई है।
 
बार-बार पूछे जाने पर भी जब प्रमुख वाहन कंपनियों ने कोई सुनिश्चित जवाब नहीं दिया तो न्यायालय ने उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा कि शायद 'सीरी' ही उनके सवालों को बेहतर जवाब दे देता। सीरी मोबाइल कंपनी एपल का कम्प्यूटराज्ड सहायक है, जो विभिन्न सवालों का मानवीय भाषा में जवाब देता है।
 
न्यायमूर्ति मदन बी. लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि हमने वाहन कंपनियों के वकीलों से जमा भंडार के निपटान के लिए समय के बारे में पूछा। किसी ने भी कोई निश्चित जवाब नहीं दिया। जवाब 5-6 महीने से लेकर 1 साल रहे जिसमें भी बाजार ताकतों व वाहनों माडलों की शर्तें रहीं। शायद सीरी ही इससे ज्यादा निश्चित जवाब दे देता। 
 
उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने 29 मार्च को देश में उन वाहनों की ब्रिकी व पंजीकरण पर 1 अप्रैल से रोक लगा दी थी, जो कि बीएस-4 उत्सर्जन मानकों का पालन नहीं करते। (भाषा)