गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP election committee meeting on assembly tickets
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (00:23 IST)

विधानसभा टिकटों पर भाजपा का मंथन, मप्र में 2 मंत्रियों के ‍कट सकते हैं टिकट

विधानसभा टिकटों पर भाजपा का मंथन, मप्र में 2 मंत्रियों के ‍कट सकते हैं टिकट - BJP election committee meeting on assembly tickets
BJPs Central Election Committee meeting : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को यहां बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने पर मंथन हुआ। इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों को प्रत्याशी बना सकता है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों ने चर्चा की। इससे पहले, राष्ट्रीय नेताओं ने पिछले कुछ दिन में राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के अपने प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श किया है और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान देते हुए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है।
 
मप्र में 2 मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट : बताया जा रहा है कि बैठक में मध्य प्रदेश के 94 में से 92 उम्मीदवार के नाम पर समिति ने अपनी मुहर लगा दी है। यह भी कहा जा रहा है कि दो मंत्रियों को टिकट कट भी सकते हैं। राजस्थान में भी पार्टी केन्द्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश की तरह विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। 
 
भाजपा राजस्थान की पहली लिस्ट में ही तीन सांसदों- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (झोटवाड़ा, जयपुर), दीया कुमारी (विद्याधर नगर, जयपुर), महंत बालकनाथ (तिजारा, अलवर) समेत 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। 
 
सूत्रों ने बताया कि यह भाजपा की सीईसी की अंतिम बैठक हो सकती है। इससे पहले समिति की बैठक अब तक तीन बार हो चुकी है। भाजपा ने 119 सदस्‍यीय तेलंगाना विधानसभा के 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है।
 
पार्टी ने 200 सदस्‍यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, वहीं 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीट के चुनाव के लिए 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
 
इस तरह की अटकलें हैं कि गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। मध्यप्रदेश में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार अन्य सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है। उसने छत्तीसगढ़ तथा मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अपने अधिकतर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited By : Chetan Gour