बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP's intention behind one nation, one election is not clear
Last Updated : मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (18:25 IST)

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल - BJP's intention behind one nation, one election is not clear
K.C. Venugopal News: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (K.C. Venugopal) ने पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था संबंधी 2 विधेयकों को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किए जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बेलगावी (कर्नाटक) में कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के पीछे की स्पष्ट मंशा 'एक राष्ट्र, कोई चुनाव नहीं' है।ALSO READ: एक देश-एक चुनाव पर आगे बढ़ी मोदी सरकार, लोकसभा में बिल पेश, जानें क्या है भाजपा का एजेंडा?
 
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' 'अव्यावहारिक' : उन्होंने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को 'अव्यावहारिक' करार दिया और संसद में संबंधित विधेयकों के पारित होने पर संदेह व्यक्त किया। वेणुगोपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का अभिप्राय और स्पष्ट मंशा - एक राष्ट्र, कोई चुनाव नहीं है। भाजपा का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र, कोई चुनाव नहीं है। वे बिलकुल भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं चाहते हैं। पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को धीरे-धीरे नष्ट करने के लिए, वे एक राष्ट्र एक चुनाव का यह नया विचार ला रहे हैं।ALSO READ: एकसाथ चुनाव भाजपा का नहीं, बल्कि देश के संस्थापकों का विचार था : रामनाथ कोविंद
 
हर राज्य की अपनी विशेषता है : कांग्रेस महासचिव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक की अपनी विशेषता है। केरल की अपनी विशेषता है, इसी तरह मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की भी अपनी-अपनी विशेषता है। विविधता में एकता इस देश की खूबसूरती है। ये लोग (भाजपा) लोकतंत्र, विविधता में विश्वास नहीं करते हैं।
 
पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था करने वाले विधेयक मंगलवार को तीखी बहस के बाद लोकसभा में पेश किए गए। विपक्षी दलों ने मसौदा कानूनों (एक संविधान संशोधन विधेयक और एक साधारण विधेयक) को संघीय ढांचे पर हमला बताया। हालांकि सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया। विपक्ष द्वारा मत विभाजन की मांग के बाद ये विधेयक प्रस्तुत किए गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CM मोहन यादव ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर-राज्यीय नदी जोड़ो परियोजना के लिए माना PM मोदी का आभार