क्या पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, भाजपा नेता ने दी चुनौती
नई दिल्ली। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। अब लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि क्या ममता बनर्जी यह चुनौती स्वीकार करती है। क्या विपक्षी गठबंधन इंडिया उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारता है।
अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'ये दोहरा चरित्र है ना। सीट बंटवारे से पहले, अगर ममता बनर्जी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जगह चुनाव लड़ने की हिम्मत है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि ममता प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं, है ना? तो हम चाहते हैं हमारी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें। देखते हैं उनमें कितना साहस है'।
उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को अपने प्रदेश कांग्रेस के ऑफिस को ताला लगा देना चाहिए और TMC के ऑफिस TMC के ऑफिस में जाकर बैठ जाना चाहिए क्योंकि उनलोगों का कोई अस्तित्व ही नहीं है।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक में पीएम मोदी के खिलाफ मजूबत उम्मीदवार उतारने पर बात हई थी। बैठक में ममता बनर्जी ने वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को उम्मीदवार बनाने का सुझाव दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta