शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big jolt to Mamata Benerjee, one more minister resigns
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (16:09 IST)

बड़ा झटका, ममता बनर्जी के एक और मंत्री का इस्तीफा

Mamata Benerjee
कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। उनके एक और मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने टीएमसी से भी इस्तीफा दे दिया है। 
 
सचिवालय सूत्रों के मुताबिक राज्य के युवा सेवाओं और खेल मामलों के राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ममता सरकार में नंबर 2 समझे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने भी मंत्री पद छोड़ने के साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए थे। 
 
ममता की पार्टी से लगातार हो रहे इस्तीफों से आगामी विधानसभा चुनाव में भी ममता को तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि टीएमसी छोड़ने के बाद शुक्ला भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की रणजी टीम के पूर्व कप्तान और हावड़ा (उत्तर) के विधायक शुक्ला (39) ने बनर्जी को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है कि वह राजनीति से ‘संन्यास’ लेना चाहते हैं।
 
हावड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी मामलों को देखने वाले शुक्ला ने हालांकि विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। शुक्ला से कई बार संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका जवाब नहीं मिल पाया। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना के आयुर्वेदिक उपचार पर शोध के लिए नई साझेदारी