नई दिल्ली। एससी-एसटी एक्ट पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था। इस दौरान कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुई और 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। आज फिर सोशल मीडिया के माध्यम से भारत बंद का अह्वान किया गया है। आज का बंद आरक्षण के विरोध में हैं। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है। पेश ताजा जानकारी-
* उत्तर प्रदेश में आज जनजीवन सामान्य रहा।
* राज्य के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
* कारोबारियों ने दुकानें खोलीं और वाहनों का आवागमन सामान्य रहा। सरकारी और निजी कार्यालय तथा स्कूल भी बिना किसी बाधा के खुले।
* बिहार के आरा में पुलिस पर गोलियां चलने की सूचना।
* सोशल मीडिया पर आहुत बंद आज समूचे राजस्थान में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
* जयपुर में आज सवेरे से ही व्यापारियों की ओर से दुकानें बंद रखीं। कहीं-कहीं चाय पान और मिठाइयों की दुकानों को छोडकर अभी तक सभी बाजार बंद है।
* पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने पहले से ही राजधानी सहित प्रदेश के छह जिलों में कल रात से ही इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
* राजस्थान के कोटा, अजमेर सहित कई स्थानों पर भी बंद शांतिपूर्ण रहने के समाचार
* मध्यप्रदेश के चंबल और ग्वालियर संभाग में कुछ नगरों में ऐहतियातन कर्फ्यू लगाया गया है और राजधानी भोपाल समेत विभिन्न शहरों तथा नगरों में निषेधाज्ञा लागू की गई है।
* स्कूल-कॉलेज खुले हैं। सुरक्षा के लिए त्वरित कार्य बल (आरएएफ) और विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक-एक हजार के बल के साथ स्थानीय पुलिस के चार हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
* इंदौर में भी जनजीवन सामान्य है, हालाकि वहां भी निषेधाज्ञा लागू है। राज्य के अन्य हिस्सों से भी बंद के दौरान अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
* राज्य सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं राज्य की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
* भारत बंद का बिहार में असर, नालंदा, बेगुसराय, आरा समेत कई जिलों में प्रदर्शन।
* नालंदा और आरा में ट्रेन रोकी, रेलवे ट्रेक पर जमकर प्रदर्शन। बेगुसराय में भी प्रदर्शन जारी।
* बिहार के कैमूर में एनएच 29 पर प्रदर्शन। प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में लगाई आग।
* भोपाल के कमिश्नर ने शहर में धारा 144 को लगाने का आदेश दिया है। हालांकि इस दौरान स्कूल खुले रहेंगे और 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर नजर रखेगा और अफवाहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
* पिछली बार बंद के दौरान हिंसा को देखते हुए मप्र के ग्वालियर, मुरैना, भिंड में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां इंटरनेट सेवाएं भी 24 घंटे पहले बंद कर दी गई हैं।
* गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जाति के आधार पर आरक्षण के विरोधी कई संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है।
* गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस दौरान किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं होना चाहिए। यदि किसी क्षेत्र में ऐसा होता है, तो उसके लिए सीधे तौर पर उस इलाके के एसएसपी और डीएम को जिम्मेदार माना जाएगा।
* उप्र ने गृह मंत्रालय की एडवायजरी के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है। हापुड़ में सोमवार शाम 6 से मंगलवार शाम 6 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।