गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Be careful if you are taking wads of notes
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (22:08 IST)

नोटों की गड्‍डियां ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए, लग सकता है चूना

क्या है सोशल मीडिया के वीडियो की हकीकत और बैंक ने क्या कहा

नोटों की गड्‍डियां ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए, लग सकता है चूना - Be careful if you are taking wads of notes
White note among the notes: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि नोटों की गड्‍डी में कैसे सफेद कागज के टुकड़े निकल रहे हैं। हालांकि एक कागज बिलकुल नोट की साइज के ही हैं। ऊपर से देखकर कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता इसमें नोट के आकार के सफेद कागज के टुकड़े भी हो सकते हैं।
 
इन नोटों की गड्‍डी के साथ हरे रंग की एक आईसीआईसीआई बैंक की पर्ची भी लगी दिखाई दे रही है। हालांकि बैंक ने इसके पुरजोर खंडन किया है कि उसका इन गड्‍डियों से कोई लेना देना नहीं है। 
 
क्या कहा आईसीआईसीआई बैंक ने : आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि हम आधिकारिक तौर पर पुष्टि करना चाहेंगे कि वीडियो में दिखाए गए नकदी बंडल आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान नहीं किए गए हैं। हमारे करेंसी चेस्ट द्वारा जारी किए गए नकदी बंडलों पर एक अलग रंग का आवरण होता है और वे सिकुड़े हुए नहीं होते हैं, जैसा कि वीडियो में देखा गया है।

ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अनधिकृत व्यक्ति ने हमारे लोगो और ब्रांड नाम का उपयोग करके यह वीडियो बनाया है। हमने पहले ही इस मामले की सूचना उपयुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दे दी है। बैंक ने इस वीडियो को शेयर नहीं करने का भी अनुरोध किया है। 
 
क्या कहते हैं यूजर्स : इस वीडियो के बाद यूजर्स ने एक्स पर रोचक कमेंट किए हैं। किशन चौधरी ने लिखा- हम नगद में लेन देन नहीं करते हैं बाक़ी ये पैकिंग किसी के साथ धोखा नहीं बल्कि मूवी शूट करने वालों के लिए किया हुआ है। सौरभ शुक्ला ने लिखा- इतनी रकम होगी, तो देखा जाएगा।

एक अन्य ने लिखा- हर आदमी इन जैसा बेवक़ूफ़ नहीं है, अनपढ़ भी बैंक से पैसे गिन कर लाता है। संजय कुमार ने लिखा- चार मिनट के वीडियो में तीन मिनट तो इन लोगों ने पैकेट फाड़ने मे ही खर्च कर दिए। यह भी तो एक प्रकार का धोखा ही हुआ।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
कांग्रेस कुछ सालों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी : राजनाथ सिंह