• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bank strike
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जनवरी 2019 (10:20 IST)

कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन, लेकिन खुले रहेंगे ये बैंक

कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन, लेकिन खुले रहेंगे ये बैंक - Bank strike
देश में आज भी कर्मचारी यूनियन हड़ताल पर हैं। हड़ताल को 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने बुलाया है। इसके कारण कई सेक्टर में सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। हड़ताल के कारण अधिकांश सरकारी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस हड़ताल का असर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर नहीं पड़ेगा।


बैंक की कर्मचारी यूनियन ने इस हड़ताल में भाग नहीं लिया है। इसलिए अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं। आप बैंक से जुड़े काम कर सकेंगे। हड़ताल का असर प्राइवेट बैंकों पर भी नहीं रहेगा।

आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड जैसे सभी प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे। अगर आप इन बैंक के ग्राहक हैं तो आपको कामों में कोई परेशानी नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें
भारत बंद : उपद्रवियों से बचने के लिए कोलकाता में बस ड्राइवरों ने पहने हेलमेट