• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ban on these cold medicines for children below 4 years of age due to side effect a big decision of the union government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (22:58 IST)

Ban On Medicine : 4 साल से कम उम्र के बच्चों को दी जाने वाली सर्दी-जुकाम की इन दवाओं पर लगी रोक, Side Effect के चलते सरकार का बड़ा फैसला

Ban On Medicine : 4  साल से कम उम्र के बच्चों को दी जाने वाली सर्दी-जुकाम की इन दवाओं पर लगी रोक, Side Effect के चलते सरकार का बड़ा फैसला - ban on these cold medicines for children below 4 years of age due to side effect a big decision of the union government
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कुछ चिकित्सा अवयवों के मिश्रण वाली सर्दी जुकाम रोधी कई दवाओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) राजीव रघुवंशी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियामकों से क्लोरफेनिरामाइन मैलेट आईपी 2एमजी + फेनिलफ्राइन एचसीएल आईपी 5एमजी ड्रॉप/एमएल के ‘फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन’ (एफडीसी) के निर्माताओं को दवा के लेबल और पर्ची पर यह चेतावनी देने के लिए कहा है कि ‘एफडीसी का इस्तेमाल चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए।’
 
डीसीजीआई ने पत्र में कहा कि एफडीसी को प्रोफेसर कोकते समिति द्वारा तर्कसंगत घोषित किया गया था और इसकी सिफारिश के आधार पर, इस कार्यालय ने 18 महीने के नीतिगत निर्णय के तहत 17 जुलाई, 2015 को एफडीसी के निरंतर निर्माण और विपणन के लिए अनापत्ति पत्र (एनओसी) जारी किया था।
 
उन्होंने कहा कि इसके बाद शिशुओं के लिए सर्दी जुकाम रोधी दवाओं के अवयवीकरण को बढ़ावा देने के बारे में चिंताएं बढ़ाई गई हैं।
 
इस मामले पर 6 जून को आयोजित विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक में विचार-विमर्श किया गया था।
 
पत्र में कहा गया है कि समिति ने सिफारिश की कि एफडीसी का इस्तेमाल चार साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए और तदनुसार कंपनियों को लेबल और पैकिंग पर इस संबंध में चेतावनी का उल्लेख करना चाहिए। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
लोकसभा में भड़कीं BJP सांसद, बोलीं- हम महिलाओं को भी बोलने दीजिए...