गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की नीलामी से मिले 15 करोड़
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (17:51 IST)

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की नीलामी से मिले 15 करोड़

PM Modi | प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की नीलामी से मिले 15 करोड़
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों, स्मृति चिन्हों एवं अन्य की 2015 से 24 अक्टूबर 2019 तक हुई नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लादसिंह पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को स्वदेश में भेंट किए गए स्मृति चिन्हों, उपहारों आदि की नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह नीलामियां 18 फरवरी से 20 फरवरी 2015, 27 जनवरी से एक अप्रैल 2019 तथा 24 सितंबर से 24 अक्टूबर 2019 के बीच आयोजित की गईं।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार वर्ष 2014 से पहले आयोजित नीलामियों का कोई विवरण नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें
बिहार में यौन शोषण के बाद युवती को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार