सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Assets under management under NPS and Atal Pension Yojana cross Rs 10 lakh crore
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (23:01 IST)

NPS और APY के तहत प्रबंधन अधीन संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपए के पार

NPS और APY के तहत प्रबंधन अधीन संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपए के पार - Assets under management under NPS and Atal Pension Yojana cross Rs 10 lakh crore
National Pension Scheme And Atal Pension Yojana : राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत प्रबंधन अधीन संपत्ति (AUM) 10 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है। एयूएम का यह आंकड़ा 23 अगस्त को ही हासिल हो गया। इसे पांच लाख करोड़ रुपए से दोगुना होने में दो साल और 10 महीने लगे। एनपीएस और एपीवाई के लाभार्थियों की संख्या एक साथ बढ़कर 6.62 करोड़ से ज्यादा हो गई।
 
पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयूएम का यह आंकड़ा 23 अगस्त को ही हासिल हो गया। इसे पांच लाख करोड़ रुपए से दोगुना होने में दो साल और 10 महीने लगे। प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति में एपीवाई का एयूएम 25 अगस्त के अंत तक 30,051 करोड़ रुपए रहा, वहीं एनपीएस लाइट का आंकड़ा 5,157 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
एनपीएस और एपीवाई के लाभार्थियों की संख्या एक साथ बढ़कर 6.62 करोड़ से ज्यादा हो गई। एनपीएस एक जनवरी, 2004 को या इसके बाद केंद्र सरकार की नौकरी पाने वाले सभी सरकारी कर्मियों (सैन्य बल छोड़कर) के लिए लागू है। ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों ने भी अपने नए कर्मियों के लिए एनपीएस को अधिसूचित कर दिया है।
 
एनपीएस एक मई, 2009 से प्रत्‍येक भारतीय नागरिक के लिए स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध है। इसके बाद, एक जून, 2015 को एपीवाई को पेश किया गया। पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए ऐसी व्यवस्थित धन निकासी योजना लाने की योजना बना रहा है, जिससे 60 साल की आयु होने के बाद पेंशन खाता धारकों को अपनी इच्छा से एकमुश्त राशि निकालने में सहूलियत हो।
 
मोहंती ने कहा, यह अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि यह व्यवस्था अक्टूबर और नवंबर से लागू हो जाएगी। फिलहाल एनपीएस उपभोक्ता 60 साल की आयु के बाद सेवानिवृत्ति कोष का सिर्फ 60 प्रतिशत तक एकमुश्त निकाल सकते हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
G20 Summit की तैयारियां जोरों पर, आम लोगों के लिए 10 दिन बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन