मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Assembly elections 2018 Madhya Pradesh
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (01:14 IST)

मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट देर रात जारी

मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट देर रात जारी - Assembly elections 2018 Madhya Pradesh
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने सोमवार देर रात मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट में 13 नामों का ऐलान कर दिया है। तीसरी लिस्ट में कांग्रेस ने भोपाल मध्य से आरिफ मसूद और छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सूची के ऐलान के साथ पार्टी ने अब तक 185 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।


कांग्रेस ने अभी भी भोपाल की हाईप्रोफाइल सीट गोविंदपुरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट बुधनी को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
 
कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में इंदौर से भी किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी अब तक इंदौर और भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर सकी है।
 
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 11 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस ने पहली सूची में 155, दूसरी सूची में 16 और तीसरी सूची में 13 नामों की घोषणा की है। इस तरह अब तक कांग्रेस कुल 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें
कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज