मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. BJP candidates third list
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 नवंबर 2018 (14:24 IST)

भाजपा ने 17 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, गौर की सीट का फैसला नहीं

भाजपा ने 17 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, गौर की सीट का फैसला नहीं - BJP candidates third list
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। हालांकि इस सूची में न तो इंदौर के नामों की घोषणा की गई है और न ही बाबूलाल गौर की परंपरागत सीट गोविंदपुरा का नाम भी इसमें शामिल नहीं है। 
 
इस सूची के मुताबिक भितरवार सीट से अटलबिहारी वाजपेयी के भांजे सांसद अनूप मिश्रा को मैदान में उतारा गया है, जबकि पेटलाबाद से एक बार फिर पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया की बेटी निर्मला भूरिया को टिकट दिया गया है।
बागी स्वर बुलंद करने वाले पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल गौर की गोविंदपुरा सीट का नाम अभी रोककर रखा गया है। गौरतलब है कि गौर की बहू और खुद बाबूलाल गौर ने टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।