भाजपा की फर्जी सूची हुई वायरल, लिस्ट में सभी इंदौर के प्रत्याशी
भोपाल। इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों की सूची वायरल हो गई, लेकिन यह सूची धमाका करने से पहले ही फुस्सी साबित हो गई।
इस सूची में सभी नाम इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों के थे। हालांकि पहली नजर में ही यह सूची फर्जी नजर आ रही थी, लेकिन फिर भी लोगों ने माहौल बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं एएनआई ने इस सूची को ट्वीट भी कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने भी इस सूची को गलत बताते हुए पुराने ट्वीट को हटा लिया।
यह सूची इसलिए भी लोगों को आश्चर्य में डाल रही थी क्योंकि इसमें आकाश विजयवर्गीय (इंदौर-2) और कैलाश विजयवर्गीय (महू) दोनों के ही नाम शामिल थे। यह बात लोगों के गले इसलिए भी नहीं उतर रही थी कि पार्टी के नियमानुसार पिता और पुत्र अथवा एक ही परिवार के दो व्यक्तियों को विधानसभा टिकट नहीं दिया जाएगा।
पिछली सूची में ऐसा जरूर हुआ है कि पिता के स्थान पर पुत्र को टिकट दे दिया गया, लेकिन दोनों को एक साथ नहीं दिया गया। सांची से गौरीशंकर शेजवार के स्थान पर उनके बेटे को टिकट दिया गया है। दूसरा इस सूची में जीतू जिराती का नाम भी लोगों को खटक रहा था क्योंकि जिराती का नाम तो दावेदारों में भी शामिल नहीं था।
यह भी कहा जा रहा है कि इस सूची को लोगों का मन टटोलने के लिए जानबूझकर जारी किया गया है।