गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaram, minor sexual abuse, medical examination
Written By
Last Modified: जयपुर , मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (17:02 IST)

आसाराम को झटका, स्वस्थ होने से नहीं मिलेगी जमानत

आसाराम को झटका, स्वस्थ होने से नहीं मिलेगी जमानत - Asaram, minor sexual abuse, medical examination
जयपुर। नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपी आसाराम की मेडिकल जांच दिल्ली के एम्स में कराई जा चुकी हैं तथा जांच में वह स्वस्थ पाया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आसाराम को कल तक वापस जोधपुर के केन्द्रीय कारागृह लाया जाएगा। चिकित्सकों की सलाह पर उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी जांच करा ली गई हैं तथा इन जांचों में किसी प्रकार की असमानता नहीं पाई गई है।
उच्चतम न्यायालय ने गत दिनों आसाराम के उपचार के लिए पेश जमानत याचिका पर उसे जमानत देने से तो इंकार कर दिया था लेकिन उनके स्वाथ्स्य की जाचं दिल्ली के एम्स में कराने के निर्देश दिए थे। आदेश की पालना में पुलिस आसाराम को गत रविवार को जोधपुर से दिल्ली लेकर गई थी।
 
उल्लेखनीय है कि जोधपुर के पास मणाई आश्रम में 15 अगस्त 2013 को उत्तप्रदेश की नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण करने का आरोप आसाराम पर हैं और इसके बाद इस आरोप में पुलिस ने उसे 31 अगस्त को उसके इंदौर आश्रम से गिरफ्तार किया था।  (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
दूसरे चरण के स्मार्ट शहरों के नाम घोषित